इंद्री – स्कूली बच्चों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर हो रहे प्रयासों का अवलोकन करने के लिए एसडीएम

0
288
फोटो कैप्शन - इंद्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला नन्हेड़ा में औचक निरक्षण करतें हुए इंद्री के एस डी ऍम सुमित सिहाग।

इंद्री – उपमण्डल इंद्री के तीसरी,पांचवी कक्षा के बच्चों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से चल रहे अभियान और जमीनी स्तर पर हो रहे प्रयासों का अवलोकन करने के लिए एसडीएम सुमित सिहाग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नन्हेड़ा का औचक निरिक्षण किया और बच्चों के स्तर का आंकलन करके अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए .इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के शहीद उधम सिंह पार्क में पौधरोपण भी किया
एसडीएम सुमित सिहाग ने कक्षा तीसरी के बच्चों की गणित में हासिल क्षमताओं को परखने के लिए स्वयं श्यामपट्ट पर सवाल लिखे और बारी -बारी से बच्चों को खडा करके उनसे हल करवाए .उन्होंने बच्चों का स्तर औसत बताया और उनका रिकॉर्ड से मेल करके लेवल वन के बच्चों पर अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया .उन्होंने स्कूल में मिड डे मील की व्यवस्था, रसोई घर ,पीने के पानी का प्रबंध , स्वच्छता और स्कूल पार्क का भी अवलोकन करके स्कूल प्रबंधन तथा ग्राम पंचायत कलरी खालसा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की बहुत ही कम समय में इतना व्यवस्थित स्कूल और पार्क विकसित करना अन्य स्कूल अध्यापकों और पंचायतों के लिए प्रेरणा का काम करता है . इस मोके पर एसडीएम सुमित सुहाग ने सिन्दूर का पौधा रोपकर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया और पृथ्वी को हरा-भरा बनाने की लिए सभी को ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया .स्कूल मुखिया महिंदर कुमार खेड़ा ने इस अवसर पर आश्वासन दिया की बच्चो की शैक्षणिक उपलब्धि स्तर को बढ़ाने के लिए अधिक मेहनत की जाएगी . इस अवसर पर मास्टर उधम सिंह कम्बोज ,सुनील सिवाच व सेवानिवृत अध्यापक धरमराज आर्य भी उपस्थित रहे l