एसडीएम के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके बच्चे

0
212

इंद्री – एसडीएम के गांव खानपुर व्  इंद्री स्थित गर्ल्स स्कूल में औचक निरीक्षण करने के बाद  स्कूल में बच्चो से  एस डी एम ने किये सवाल बच्चे नहीं दे सके एसडीएम के सवालों का सन्तोष जनक जवाब। अध्यापकों को ये भी कहा गया की बच्चो की पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जिससे की बच्चों  का भविष्य ख़राब न हो l  लापरवाही करने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी  ।

एसडीएम प्रदीप कौशिक ने इंद्री के उपमण्डल  के 2 स्कूल का औचक निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा के स्तर का आकलन किया उन्होंने स्कूलों में जाकर बच्चों की शिक्षा से संबंधित कई अहम सवाल किये  जिनका जवाब बच्चे  संतोषजनक ने दे पाए।  एस डी ऍम को हैरानी हुई और  उन्होंने अध्यापकों को चेतावनी दी कि यदि बच्चों के शिक्षा ग्रहण करने में आने वाली किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने में लापरवाही  बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एसडीएम ने  गांव खानपुर व्  इंद्री स्थित गर्ल्स स्कूल में औचक निरीक्षण करने के बाद अध्यापकों को ये भी कहा गया की बच्चो की पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जिससे की बच्चों   का भविष्य ख़राब न हो इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि नेशनल एसैसमेंट सर्वे के तहत स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं ली जा रही है और उनके सामान्य ज्ञान से सहित अन्य विषयों का परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा की समय समय पर सभी विभागों के दफ्तरों में जाकर चेकिंग अभियान भी चलाया जायगा जिससे की जनता के कार्य करने में किसी भी तरह की कोई भी देरी न हो। साथ ही  उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एसडीएम ने कहा की आज मैंने दो स्कूलों में जाकर सभी बच्चो से सवाल जवाब किये जिनमे कुछ बच्चे सवाल जवाब देने में असमर्थ रहे।उन्होंने कहा की उपमण्डल के सभी सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों  से सवाल जवाब किये जायगे और उनको मोटिवेट भी किया जायगा जिससे की बच्चे के अन्दर की हिचखिचाहट दूर हो सके उन्होंने कहा की बच्चे की हिचखिचाहट दूर करने के लिए अध्यापक बच्चों  को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करे जिससे की बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

एसडीएम प्रदीप कौशिक  ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों से किए गए सवालों के समय विद्यार्थी शिक्षा के मामले में पिछड़े नजर आए हैं कहीं शिक्षक बात करते तक हिचकिचा रहे थे इतना ही नहीं कई सवालों का जवाब देने में भी विद्यार्थी नाकाम रहे उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह की सुविधाएं देने के बावजूद भी बच्चों की शिक्षा के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर अध्यापकों को पूरी ईमानदारी व मेहनत से काम करना चाहिए अध्यापक अपनी जिम्मेदारी से ना भागे तथा देश के भविष्य को संवारने में पूरा योगदान दें उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति पूरी तरह से सजग रहे l