कनाडा सुप्रीम कोर्ट की पहली सिख महिला जज बनीं पलबिंदर कौर

0
452

जालंधर – पंजाब के जालंधर में जन्मी पलबिंदर कौर कनाडा सुप्रीम कोर्ट की पहली सिख महिला जज बन गई है। पलबिंदर कौर शेरगिल को सुप्रीम कोर्ट ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया का जज बनाया गया है। पलबिंदर कनाडा के इतिहास में जज बनने वाली पहली सिख महिला हैं। जस्टिस पलबिंदर कौर शेरगिल पंजाब के जिला जालंधर के गांव रुड़का कलां की रहने वाली हैं। उनकी शादी जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव जगतपुर में हुई थी। वह चार साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कनाडा आई थीं। पलबिंदर विलियम्स लेक में पली-बढ़ीं और उन्होंने अपनी लॉ डिग्री सास्काचेवान विश्वविद्यालय से प्राप्त की।
पलविंदर कौर हाईस्कूल में डिबेट की ट्रेनिंग देती थी। उन्हें तबला और हारमोनियम बजाने का भी शौक है। वह तायक्वोन में ब्लैक बेल्ट भी हैं। इंग्लिश और पंजाबी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है। वहीं, हिंदी थोड़ी-थोड़ी समझ लेती हैं।