अजमेर को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाएंगे – गौरव गोयल

0
160

किशोर /अजमेर – विश्व नशा मुक्ति दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरुकता रैली का आयोजन रखा है ।  जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने “नशा मुक्त अजमेर ” अभियान के तहत डॉ लाल थदानी उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को जिला आबकारी विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लायन्स क्लब, एवं आम लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी ने जानकारी दी कि रैली का शुभारंभ स्वास्थ्य संकुल जवाहर रंगमंच से  शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी , जिला कलेक्टर , सी जे एम सेशन जज न्यायालय अजमेर डी आर कसवा , श्री भैरव धाम् मसाणिया राजगुरु द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा । रैली में सिटी डिस्पेंसरी के डॉक्टर्स, नर्सिंग छात्र छात्राएं , आशा सहयोगिनी , ए एन एम , नशा मुक्त से सम्बन्धित स्लोगन्स लिखी तख्तियां और बैनर्स के साथ नगीना बाग़, बजरंग गढ़ सर्किल पर मानव श्रृंखला पशचात दौलत बाग , आगरा गेट, अग्रसेन सर्किल, होते हुए मेडिकल कॉलेज संगोष्ठी के रूप में समाप्त होगी । संगोष्ठी में मनो चिकित्सक विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र जैन, डॉ लाल थदानी , श्री राकेश गोरा, एन एल राठी ,पॉवर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के साथ उद्धबोधन देंगे । रैली में लायंस क्लब अजमेर उमंग, यूनाइटेड अजमेर, सर्व धर्म मैत्री संस्था, नशा मुक्त अजमेर, मीडिया के प्रमुख प्रतिनिधि भी भाग लेंगे ।
24 और 25 जून को राजगढ़ धाम में पूर्व वर्षों की भाँति चिकित्सा विभाग और  मनो चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे । इस अवसर पर राजगुरु श्री चम्पालाल सैनी महाराज द्वारा हज़ारों श्रद्धालुओं से दहेजप्रथा अन्य सामाजिक कुरीतियों , शराब और नशे से मुक्त और दूर होने की शपथ दिलाएंगे ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव राकेश गोरा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लीगल वालंटियर्स द्वारा वेन से जन उपयोगी चल चित्र दिखाकर आवश्यक जानकारी दी जाएगी ।