करनाल – अतिक्रमण पर भी राजनीति

0
288

करनाल – अतिक्रमण और अवैध कब्जों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पश्चात कसौली की उप नियोजन अधिकारी शैल बाला की हत्या कर दी गई l शर्मसार कर देने वाली बात यह है कि यह घटना तब घटित हुई जब वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन करने के लिए खड़ी हुई थी। बावजूद इसके अतिक्रमण करने वालों को कुछ दिख नहीं रहा है , इससे केवल उनका हित जुड़ा हुआ है l आम जनता को राहत का एहसास कैसे होगा क्योंकि हर जनहित कार्य में राजनीति का दखल हो जाता है उस पर अधिकारी और आम जनता अपने आप बेबस हो जाते हैं और व्यवस्था तो लचर है ही l

ऐसा ही मामला करनाल में घटित हुआ जब नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण  न हटाने  वालों के चालान काटने लगे तो एक पार्टी के ही लोकल नेता और व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने विरोध कर बाजार बंद करने और सड़क पर उतरने की बात कहकर अतिक्रमण  करने वालो का ही पक्ष लेने लगे l  अगर  ऐसे ही नाजायज काम करने वालो को कानून का डर नहीं होगा तो अतिक्रमण व अवैध कब्ज़े करने वालों के होंसले बुलंद होंगे l  जब तक इस तरह की समस्या को भी राजनीतिक चश्मे से देखने का नजरिया नहीं बदलेंगे तो क़ानून भी प्रभावी नहीं होगा जो समाज के भी हित में नहीं होगा l इन्ही सब कारणों से करनाल मे ट्रैफिक की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते रहने से हर तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है l इन्ही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कुछ समय पहले पुलिस अधीक्षक रहे पंकज नैन ने यहाँ ‘मंगलवार नो कार ‘ की शुरुआत की थी लोगों ने साईकिल चलानी शुरू की एक अच्छी शुरुआत होने लगी लेकिन कुछ व्यापारियों ने इसी तरह राजनीति करनी शुरू कर दी थी l और वो अच्छी शुरुआत ही ठंडे बस्ते में चली गई l
नगर निगम के अधिकारी सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि हमने कल अतिक्रमण करने वाले करीब 15 व्यापारियों के चालान काटे हैं और खादी आश्रम के पास कर्ण गेट और अन्य अतिक्रमणकारियों को कल तक अतिक्रमण की हुई जगह खाली करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है l