करनाल / चंडीगढ़ – बीजेपी की करनाल में 28 अक्टूबर को एक विशाल रैली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना

0
258
करनाल / चंडीगढ़ – करनाल में 28 अक्टूबर को एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है l  मनोहर लाल खटटर की सरकार के चार साल पूरा होने को लेकर
 मोरनी के थापली मंथन शिविर में इस वर्ष के अंतिम चार महीने में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई l इस मंथन शिविर में मनोहर लाल खटटर सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद थी l  इस बात पर भी चर्चा हुई कि बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का देश और राज्यों में कार्यक्रमों के जरिए प्रचार किया जाएगा ,जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया जाएगा l
मनोहर लाल खटटर ने 26 अक्तूबर 2014 को बीजेपी के हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी l महिला सम्मेलन और अन्य कई अलग अलग तरह के सम्मेलन किये जायेंगे l
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बताया कि सरकार के चार साल पूरे होने को लेकर करनाल में 28 अक्टूबर को एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण दिया जाएगा l पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावना है l
इस शिविर में बताया गया कि 16 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं को लेकर पूरे राज्य में सेवा सप्ताह के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे l पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (17 सितंबर)  और प० दीन दयाल उपाध्याय (25 सितंबर) के जन्म दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर , पर्यावरण , वृक्षारोपण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे l
यानि इन सबके बहाने आने वाले 2019 के चुनाव के लिए मतदाताओं को लुभाने पर निगाहें रहेंगी l