कुल्लू (हि०प्र०) – शाट सब्जी मंडी बहाल के लिए पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर कीअध्यक्षता में डीसी से मिला प्रतिनिधि मंडल

0
296

रिपोर्ट- कौशल/कुल्लू- शुक्रवार को सड़क परिवहन जनहित विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में सब्जी मंडी शाट के मसले को लेकर प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते सब्जी मंडी बंद पड़ी है। वहीं डीसी ने सब्जी मंडी में तुरंत प्रभाव से काम करने के आदेश दे दिए जिसके चलते घाटी के बागवानों व आढ़तियों में खुशी की लहर है। गौर रहे कि मणिकर्ण घाटी की शाट सब्जी मंडी को 13 जुलाई, 2017 को जनता के लिए तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने समर्पित कर दिया था लेकिन इस सब्जी मंडी को जनता के सुर्पूद करने को साल से अधिक का समय बीत गया लेकिन सब्जी मंडी अभी तक शुरू नहीं हो पाई। यहां तक कि सब्जी मंडी में 12 आढ़तियों को दुकानंे भी अलॅाट कर दी गई और इसकी एवज में एपीएमसी ने आढ़तियों से फीस भी वसूल कर दी और लाईसेंस जारी कर दिए हैं लेकिन मौके पर आढ़तियों को कारोबार करने की अनुमति नहीं दी गई। इस मसले को लेकर परिवहन, सड़क विकास एवं संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल डीसी कुल्लू युनूस से मिला। यह प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में मिला और उन्होंने डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अगर 3 दिनों के भीतर शाट सब्जी मंडी में कार्य आरंभ नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करने पर उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अल्टीमेटम के 7 दिनों के भीतर भी सब्जी मंडी शुरू नहीं हुई तो समिति घेराब करने पर मजबूर होगी। लेकिन डीसी कुल्लू ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है और सब्जी मंडी में काम सुचारू रूप से चलेगा। उन्होंने एपीएमसी के एक कर्मचारी को भी सब्जी मंडी में तैनात कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जिस काम के लिए लाइसेंस दिए हैं वे वहां पर काम शुरू कर दें। उधर पूर्व मंत्री एवं सड़क परिवहन जनहित विकास समिति ने उपायुक्त का आभार प्रकट किया है।