चंडीगढ़/करनाल – मेयर के लिए प्रत्यक्ष चुनाव के फैसले से अब होगी पारदर्शिता

0
313

चंडीगढ़/करनाल  –   मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड की तर्ज पर अब हरियाणा में भी मेयर के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होने जा रहे हैं l कैबिनेट सब कमेटी के इस प्रस्ताव पर सरकार ने मोहर लगा दी है।  हरियाणा में अब नगर निगमों के मेयर का चुनाव सीधे जनता करेगी राज्य चुनाव आयोग ने भी सरकार से मेयर के लिए सीधे वोटिंग की सिफारिश की थी। अभी तक वार्डों से चुने गए पार्षद ही मेयर का चुनाव करते थे लेकिन अब पहली बार जनता पार्षदों, विधायकों व सांसदों की तरह अपना मेयर भी चुनेगी।  हरियाणा के नगर निगमों के मेयर का चुनाव अब पहली बार सीधे मतदान प्रक्रिया से होगा। बुधवार देरशाम को आयोजित हरियाणा की कैबिनेट बैठक में सीएम मनोहर लाल ने इस संदर्भ में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि ये मांग पिछले कुछ वर्षों से उठती आ रहा थी, लेकिन पूर्व व मौजूदा सरकार के कुछेक विधायकों इसके समर्थन में नहीं थे, ये मामला पहले से लंबित  था।   सरकार के इस फैसले का हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है l इस फैसले से सबसे ज्यादा समाज का नुकसान कर रहे गुटबंदी और धनबल के प्रयोग पर लगाम लगेगी , इससे अब निगम पर राज करने वालों की भी मनमानी नहीं चल सकेगी l समाज की भलाई का कार्य करने की बात हो या सभी वार्डों का एकसाथ विकास करने की बात हो , बिचौलियों का रोल खत्म होगा , क्योंकि सरकार के इस फैसले से अब पार्षद की शक्तियां  जहां कम होंगी , वहीं  सारी शक्तियां मेयर के पास रहेंगी l   प्रदेश में कुल 10 नगर निगम हैं जिनमें से रोहतक, हिसार, पानीपत, करनाल और यमुनानगर में जल्द ही नगर निगम के चुनाव होने हैं। इन सभी निगमों में प्रत्यक्ष चुनाव होंगे। हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों में मेयर के कार्यकाल और चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अगुआई में कैबिनेट सब कमेटी बनाई हुई है। कैबिनेट मंत्री कविता जैन और विधायक सीमा त्रिखा इस कमेटी की सदस्य हैं। मेयर के कार्यकाल और चुनाव के तरीके पर कमेटी ने करीब आधा दर्जन राज्यों की चुनाव प्रणाली का अध्ययन किया था।   पूर्व मेयर रेनू बाला ने कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है इसके लिए पूरी कैबिनेट और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूँ , मेयर अब जनता द्वारा सीधा चुना हुआ जनप्रतिनिधि होगा, मेयर को भी काम करने के लिए सारा एरिया मिलेगा भ्र्ष्टाचार खत्म होगा ,जनता से सीधे सम्पर्क रहेगा l   पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग ने कहा कि इस फैसले से सब खुश हैं , मुख्यमंत्री का यह फैसला भ्र्ष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाएगा , हर काम में पारदर्शिता आएगी, जनता से सीधे तौर पर जुड़ने से ज्यादा काम होंगे l    चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही तैयारियों में लगे हुए वीर विक्रम भी सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं , उन्होंने कहा कि सही मायने में सेवा की भावना रखने वाले लोग ही आगे आएंगे , हर काम में पारदर्शिता आएगी l   मेयर के चुनाव बीजेपी की सरकार का यह पहला शक्ति परीक्षण होगा और इस चुनाव से ही अगले 2019 के चुनाव का भविष्य तय होगा l