करनाल – नगरनिगम चुनाव मेयर पद के दो नामाकन और पार्षदों के 7 नामांकन हुए रद्द – कैप्टन शक्ति सिंह

0
358

करनाल – नगरनिगम के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद मेयर पद के लिए 2 उम्मीदवारों के नामांकन में कमी पाई गई जिस कारण अब कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पार्षद पद के लिए कुल 116 उम्मीदवारों में से 109 के नामांकन ठीक पाए गए जबकि 7 नामांकन रद्द हुए। यह जानकारी नगरनिगम चुनाव के आर.ओ. कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 8 दिसम्बर को नाम वापिस ले सकेंगे तथा शेष उम्मीदवारों को बाद दोपहर चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से शिखा गुप्ता पत्नी गौरव गुप्ता तथा सरिता पत्नी अनिल कुमार रंगा का नामांकन छंटनी के दौरान रद्द हो गया है। अब मेयर पद के लिए कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें रेणू बाला पत्नी बृज भूषण, आशा वधवा पत्नी मनोज कुमार, कोमल चांदेल पत्नी संजय कुमार चांदेल, सुदेश पत्नी राजिन्द्र कुमार, तुलसी पत्नी जोनी, बेअंत कौर पत्नी बलविन्द्र सिंह, शिक्षा पत्नी मोहन, रानी काम्बोज पत्नी दीपक मेहरा, राधा देवी पत्नी अतीश नरवाल का नाम शामिल है।

नगर पार्षद के लिए कुल 109 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए ठीक:
उन्होंने बताया कि नगर पार्षद पद के चुनाव के लिए वार्ड नं०1 से दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें से आकाशदीप पुत्र शमशेर सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें सुभाष पुत्र मानसिंह, शमशेर सिंह पुत्र दयानंद, विकास पुत्र जयपाल, नवीन कुमार पुत्र अशोक कुमार, धर्मबीर पुत्र ज्ञानी राम, अमन कुमार पुत्र देवी सिंह, शिव कुमार पुत्र मोलू राम, विजय कुमार पुत्र जोनी कुमार, रणबीर सिंह पुत्र सिमरू राम के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड न० 2 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिनमें प्रवीन कुमार पुत्र सुरेश कुमार, बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह भिंडर पुत्र सतविन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड न० 3 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें वंदना पत्नी संजय कुमार, मनजीत कौर पत्नी परमजीत लाठर, रितू पत्नी बलविन्द्र लाठर, बबली पत्नी देवेन्द्र, सुमन पत्नी कृष्ण कुमार के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड न०4 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे जिनमें नीलम पत्नी सत्येन्द्र सिंह, कमलेश लाठर पत्नी रोहताश लाठर, नेहा रानी पुत्री लेखराज गर्ग, सोनिया पत्नी अमित तंवर व सपना पुत्री रणसिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०5 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रणबीर रमन पुत्र फुलसिंह, बिजेन्द्र सैनी पुत्र हरज्ञान सिंह, जय भगवान कश्यप पुत्र हुकम सिंह, हरीश चौधरी पुत्र अमराव सिंह, रूपेन्द्र सिंह पुत्र अमराव सिंह, हरीश शर्मा पुत्र श्रवण कुमार के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड नं० 6 से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें नीलम देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार, निशा पत्नी विनोद कुमार, बरखा देवी पत्नी गोपी कुमार, अल्का पत्नी अंकित कुमार, किरण देवी पत्नी राम कुमार, पिंकी पत्नी पवन कुमार, कशिश चौहान पत्नी रतन सिंह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड नं०7 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें जितेन्द्र शर्मा पुत्र ओम प्रकाश, विनोद गुप्ता पुत्र फूल चंद, सुदर्शन कुमार पुत्र मनोहर लाल, गौरव शर्मा पुत्र जुगल किशोर, सतनाम आजाद पुत्र जगतार सिंह, अनिल कुमार पुत्र भोजा राम के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं० 8 से कुल दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें मेघा भंडारी पत्नी संकल्प भंडारी, नीलम मित्तल पत्नी यशपाल मित्तल के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०9 से कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें से सुजाता पत्नी मनोज कुमार का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल चार उम्मीदवार शेष हैं, इनमें मुकेश कुमार पुत्र हंसराज अरोड़ा, सुरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र करतार चन्द, नीना सिहं पत्नी श्यामपाल सिंह, हरीश कुमार आर्य पुत्र कंवर भान उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०10 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें वीरेश कुमार जैन पुत्र राजकुमार जैन तथा वीर विक्रम कुमार पुत्र ईश्वर दास, पुरूषोत्तम गर्ग पुत्र भगत राम, राजकुमार पुत्र आत्म प्रकाश, पंकिल गोयल पुत्र रामपाल गोयल उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें सभी नामांकन सभी पाए गए हैं।
वार्ड नं०11 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रमनजीत कौर पत्नी गुरिन्द्र सिंह, प्रियंका पत्नी सौरभ, सपना रानी पत्नी गौरव, रानी काम्बोज पत्नी दीपक मेहरा, सुषमा मलिक पत्नी अजय मलिक उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०12 से कुल चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें मोनिका गर्ग पत्नी मोनिक गर्ग, गीता रानी पत्नी राजकुमार, मोनिका पत्नी सतीश कुमार, शिखा गाबा पत्नी पंकज गाबा के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०13 से छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन छंटनी के दौरान ईश्वर सिंह पुत्र चरण सिंह का नामांकन रद्द किया गया अब पांच उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें रोहित पुत्र ठाकुर दास व ईश कुमार गुलाटी पुत्र सुदेश कुमार गुलाटी, अक्षमा गुलाटी पत्नी सुदेश गुलाटी, विजय सिंगला पुत्र मि_न लाल, जोगिन्द्र कुमार साहनी पुत्र शंकरदास साहनी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०14 से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से विशाल पुत्र जसमेर सिंह, बंटी कुमार पुत्र सालक राम का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नवनीत पुत्र रूप चंद, अमृत लाल पुत्र पूर्ण चंद, विनोद कुमार पुत्र कली राम, अनुज पुत्र विनोद कुमार, मुनीष छलेरिया पुत्र मोहन लाल, रामचंद्र पुत्र बुधराम, सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०15 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से सुमन बुट्टा पुत्र श्याम सुंदर का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें अनुज जायसवाल पुत्र नरेश कुमार जायसवाल, युद्धवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह, सोनिया पंडित पत्नी नरेन्द्र पंडित, मीनाक्षी देवी पत्नी अजीत सिंह, सार्थक पुत्र आनंद प्रकाश उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०16 से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से प्रीति रानी पुत्री रणबीर सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल छ: उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें रजनी पुत्री अशोक कुमार, सोनिया, मीनाक्षी पुत्री मुल्की राम, रानी पत्नी सोनू, कविता मेहरा पत्नी दीपक तेजान, कौशल्या पत्नी जगत सिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०17 से कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें सविनय कुमार पुत्र जिले सिंह, राजेश कुमार पुत्र रामकुमार, गजे सिंह पुत्र रामेश्वर दास, जोगिन्द्र शर्मा पुत्र होती राम उर्फ होती लाल, पंकज पाल पुत्र रमेश चंद, धर्मपाल पुत्र टोडरमल, मोहन पुत्र सतबीर, नरेश कुमार पुत्र मामचंद नाम शामिल हैं। इस वार्ड में सभी नामांकन ठीक पाए गए हैं।
वार्ड नं०18 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें हरीश कुमार, हरजीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह, हरप्रीत कौर पत्नी हरजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
व वार्ड नं०19 से कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें ऊषा रानी, राजकुमार पुत्र भगवान दास, नरेन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल अग्गी, महेन्द्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०20 से कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें सुखविन्द्र कौर, राम सुधीर राय, गुरदयाल, सुषमा पत्नी विनोद कुमार, विनोद कुमार पुत्र देसराज, सतीश कुमार पुत्र साधू राम, राजिन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह, मोनू पुत्र महिन्द्र सिंह, राजू पुत्र हुकम चंद, ललित कुमार पुत्र हंसराज शर्मा के नाम शामिल हैं।