कुल्लू – हिमाचल प्रदेश रोहतांग दर्रा में ताजा हिमपात

0
398
रिपोर्ट -कौशल/कुल्लू – हिमाचल प्रदेश में शनिवार को से शुरू हुई बारिश के बाद जिला कुल्लू के रोहतांग पास में ताजा बर्फबारी हुई है। जिस कारण रोहतांग दर्रा में लभगग 6 इंच ताजा बर्फ गिरी है और बर्फवारी का दौर शुरू है। इसके साथ ही लाहौल और मनाली की पहाडिय़ों में भी बर्फ  गिरनी शुरू हो गई है। मौसम के करवट बदलते ही मनाली और लाहुल की चोटियों में बर्फबारी का क्रम  शुरू हो गया है। सुबह से ही हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हुई और कुल्लू मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फवारी होने से ठंड भी बढ़ गई है।
हालांकि अभी मनाली लेह सहित मनाली काजा ओर मनाली पांगी किलाड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। लेकिन बारालाचा व रोहतांग सहित कुंजम दर्रे में बर्फबारी का क्रम शुरू होने से राहगीरों की परेशानियां बढ़ सकती है। गौर रहे कि मनाली लेह मार्ग पर बस सेवा एक सप्ताह पहले ही बंद कर दी थी। ताजा स्थिती को देखते हुए रोहतांग दर्रे सहित हामटा, हनुमान टीबा, इंद्र किला,धुंधी जोत,चंद्रखणी जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। ऐसे में प्रशासन रोहतांग दर्रा के लिए यातायात बंद कर दिया है और सुरक्षा की दृष्टि के चलते गुलाबा बेरियर से आगे कोई भी नहीं जाने दिए जा रहे है।