कुल्लू (हि०प्र०) – कुल्लू में क्षेत्रीय अस्पताल में सरकार द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ न भेजने पर धरना

0
342
रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सरकार के आदेशानुसार गायनी विशेषज्ञ डॉक्टर के ऑर्डर होने पर भी डॉक्टर ने कुल्लू अस्पताल में जॉइनिंग न देने पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर अस्पताल
गेट पर समर्थकों सहित धरने पर बैठे। प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ  बोलते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक सरकार नहीं चला रहे हैं बल्कि कर्मचारी सरकार चला रहे हैं। जब सीएम द्वारा डॉक्टर को कुल्लू अस्पताल में जॉइन करने के आर्डर करते हैं तो डॉक्टर सरकार के आदेश की परवाह किये बिना 15 दिन बीत जाने के बावजूद कुल्लू हॉस्पिटल में ज्वाइनिंग नहीं देता है तो इसका सीधा मतलब है कि अधिकारियों को सरकार का कोई डर नहीं है। सदर के विधायक ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है। हालांकि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र के लोग भी उपचार करवाने आते हैं और प्रसूता महिलाएं भी कुल्लू अस्पताल में आती हैं लेकिंन उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री एक डॉक्टर तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। गौर है कि 10 महीनों से खाली चल रहे गायनी विशेषज्ञ के 2 पदों का मुद्दा अब प्रदेश की भाजपा सरकार पर भारी पडऩे लगा है। डॉक्टर उपलब्ध करवाने को लेकर सरकार के ढीले रवैये के चलते कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के बाहर धरना शुरू कर दिया है, जिसमें शहर के महिला और पुरूषों ने काफ ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ  नारेबाजी भी की और कुल्लू से अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है। कुल्लू विधायक सुंदर का कहना है कि मुख्यमंत्री से उन्होंने अपनी भाषा में भी इस समस्या को उठाया लेकिन उन्हें शायद अपनी भाषा भी समझ नहीं आ रही है। ऐसे में अब मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि छह महीनों वाली भाजपा सरकार ने हालांकि 2 बार डॉक्टर के आदेश किए हैं लेकिन दोनों डॉक्टरों ने ज्वाईनिंग नहीं दी। लिहाजा, दोनों पद खाली पड़े हुए हैं जिसको लेकर प्रदेश की जय राम सरकार बुरी तरह घिर गई है। प्रसूता महिलाओं की समस्या को देखते हुए अब कुल्लूू सदर से कांग्रेस विधायक ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति से डॉक्टर राम लाल मारकंडेय और मनाली विधानसभा क्षेत्र से गोविंद सिंह ठाकुर प्रदेश सरकार में कदावर मंत्री है लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल को एक डॉक्टर लाने में दोनों मंत्री पूरी तरह से फेल हुए हैं। इससे लगता है कि मंत्रियों को भी जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।