कुल्लू (हि०प्र०) – पार्बती-3 पावर स्टेशन हिंदी के कार्यों में अव्वल

0
194
????????????????????????????????????

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- पार्बती-3 पावर स्टेशन अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने के लिए इस वर्ष पार्बती-3 पावर स्टेशन को हिंदी में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए एनएचपीसी के सभी पावर स्टेशनों, परियोजनाओं में प्रथम
स्थान प्राप्त करने के लिए ‘राजभाषा शील्डÓ प्रदान किया गया। इसके साथ ही एनएचपीसी ने हिंदी के प्रति अपने कृतसंकल्पता को दिखाते हुए उत्कृष्ट राजभाषा कार्यों के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त गत
वर्ष के राजभाषा किर्ति पुरस्कार को भी हासिल किया ।  यह जानकारी पार्बती-3 पावर स्टेशन के महाप्रबंधक, सी. बी. सिंह ने बिहाली में शुक्रवार को हिंदी दिवस समारोह के दौरान दी । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं महाप्रबंधक, सी. बी. सिंह एवं समारोह के सम्मानित अतिथि दयानंद गौतम, एसोसिएट प्रोफेसर, गवर्मेंट डिग्री कॉलेज, पनारसा द्वारा मंगल दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह के दौरान राजनाथ सिंह, माननीय गृहमंत्री, भारत सरकार, आर. के. सिंह, विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार तथा एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बलराज जोशी के हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जारी संदेश पढ़े गए तथा हिंदी पखवाड़े के दौरान पावर स्टेशन में आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कैप्शन : दीप प्रज्वलित कर कार्यक्र म का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि