कूड़े को आग लगाकर नये कूड़ेदान को भी जलाया

0
209

करनाल – सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने की बजाए इतनी गर्मी के मौसम में भी कूड़े को आग लगाकर अपने काम को ख़त्म करने में लगे हुए है ा अभी दो दिन पहले ही करनाल में स्वर्ण जयंती वर्ष मेें स्वच्छ भारत अभियान के तहत  दानवरी कर्ण की नगरी करनाल को स्वच्छतम बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा संत डा० गुरमीत राम रहीम सिंह ने 31वें सफाई महाअभियान की शुरूआत की और जनता को स्वच्छता का संदेश दिया, डेरा सेवकों ने सैंकड़ो टन कूड़ा-कर्कट निकाला । वहीं  स्वच्छ्ता अभियान के दावे खोखले  साबित हो रहे है, सेक्टर 14 में सुबह ही सरेआम कूड़े को आग लगा दी कूड़ा उठाने वालों ने, जबकि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी वहीं  पर खड़ी थी नया कूड़ेदान जो अभी रखा था पूरी तरह जल गया और हैरान कर देने वाली  बात है की ठीक इसके ऊपर बिजली का ट्राँसफार्मर था जो मुश्किल से बचा नहीं तो बहुत बड़ी हानि हो सकती थी