केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा के फरीदाबाद नगर निगम व करनाल नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 पुरस्कार प्रदान किये गए।

0
180
????????????????????????????????????
 नई दिल्ली –  नैशनल मीडिया सेंटर नई दिल्ली में वीरवार को आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट के रूप में विकसित करने की दिशा में वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत का निर्माण करना एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन देश में एक जन आंदोलन को रूप ले चुका है।  स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 के अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में देश के विभिन्न 434 शहरों का सर्वेक्षण किया गया। देश के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को विस्तार देने की दिशा में देश के सभी शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
समारोह में केन्दीय शहरी विकास मंत्री  वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय स्तर श्रेणी में हरियाणा के नगर निगम, फरीदाबाद  तथा जोनल स्तर श्रेणी में हरियाणा के नगर निगम, करनाल को स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार प्रदान किये। हरियाणा सरकार की ओर से नई दिल्ली में प्रधान स्थानीय आयुक्त  आनंद मोहन शरण और नगर निगम, फरीदाबाद की आयुक्त  सोनल गोयल व नगर निगम, करनाल के  आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार प्राप्त किये। स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार प्राप्त करने में नगर निगम, फरीदाबाद की मेयर  सुमन बाला व नगर निगम, करनाल की मेयर रेणू बाला गुप्ता भी शामिल थी।
स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 के अंतर्गत केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों के आधार पर दो श्रेणियों में देश के विभिन्न 38 शहरों / स्थानीय निकायों को  स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार प्रदान किये गये। राष्टï्रीय स्तर श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार प्राप्त करने वाले 11 शहरों / स्थानीय निकायों में हरियाणा का नगर निगम, फरीदाबाद  शामिल रहा। जोनल स्तर श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार प्राप्त करने वाले 27 शहरों में नगर निगम, करनाल शामिल रहा।
स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार समारोह में भारत के गुणवता परिषद के अध्यक्ष  आदिल जैनुलभाई, पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार के प्रधान महानिदेशक  ए.पी. फ्रैंक नोरोन्हा, शहरी विकास मंत्रालय के सचिव श्री राजीव गौबा, मिशन निदेशक  प्रवीण प्रकाश व निदेशक सौरभ जैन मौजूद रहे। नगर निगम, फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला व नगर निगम, करनाल की मेयर  रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि उनके शहरों को  स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 पुरस्कार प्राप्त होने पर उन्हें हर्ष हुआ है और प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के स्वच्छ भारत – स्वच्छ हरियाणा मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और अधिक सक्रिय रूप से कार्य किया जाएगा।
 उल्लेखनीय है कि देश में 10 लाख जनसंख्या से अधिक की श्रेणी में हरियाणा का फरीदाबाद शहर तेज गति से बढऩे वाला शहर है।  स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 के अंतर्गत नगर निगम, फरीदाबाद के कुल 1277.07 अंक, स्टेट रैंकिग 02, ओवरऑल रैंकिंग 88 व जोनल रैंकिंग 06 रही है।  उत्तरी जोन में स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 के अंतर्गत साफ स्वच्छ शहरों की श्रेणी में हरियाणा का करनाल शहर शामिल है। स्वच्छ सर्वेक्षण, 2017 के अंतर्गत नगर निगम, करनाल के 1348.20 अंक, स्टेट रैंकिंग 01, ओवरऑल रैकिंग 65 व जोनल रैकिंग 05 रही है।