केरल में दौड़ी मेट्रो पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

0
185

कोच्चि मेट्रो का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इसकी यात्रा भी की. पहले चरण में अलुवा से पलारीवट्टम के बीच 13 किमी लंबे मार्ग में यह मेट्रो चल रही है. यह मेट्रो दिल्ली मेट्रो से काफी अलग है और इसमें टेक्नॉलजी का काफी प्रयोग किया गया है. मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने इसे विशेष तरह का रूप दिया है I

पीएम मोदी का विमान कोच्चि नेवल बेस पर उतरा जहां उनके स्वागत के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन समेत कई लोग मौजूद रहे। मोदी यहां पालारिवट्टम मेट्रो स्टेशन गए और सेवा का उद्घाटन किया। कोच्चि मेट्रो ट्रांसजेंडर्स के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है। 30 मेट्रो चालकों में से सात महिलाएं हैं। केरल मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एलियास जॉर्ज ने कहा कि मेट्रो ने योग्यता के आधार पर विभिन्न विभागों में 23 ट्रांसजेंडर्स को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित कर उन्हें तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया था। यह देश का पहला पूर्ण एकीकृत मेट्रो भी है। एक टिकट के साथ, एक यात्री सड़क और पानी के जरिए फीडर सेवाओं का लाभ उठा सकता है। पहले चरण में, ट्रेन 13 किलोमीटर की दूरी तक चलेगी। अलुवा से पलारिवट्टम 13 किलोमीटर लंबी लाइन में 11 स्टेशन हैं जो 20 मिनट में कवर किए जाएंगे। बाद में, यह महाराजा कॉलेज तक बढ़ाया जाएगा।