स्वच्छ अभियान – खुले में शौच से रोकने के नाम पर पीट-पीट कर मार डाला

0
126

जयपुर –  शुक्रवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ में खुले में शौच को रोकने पहुंची एक सरकारी टीम ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सामाजिक कार्यकर्ता का कसूर इतना था कि शौच करने जाती महिलाओं के फोटो लेने के विरोध में उसकी जान चली गई , शौच करती एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें लेने से टीम को रोका था. इस पर वहां मौजूद श्रमिक संगठन नेता जफर खान ने विरोध किया, जिस पर परिषद के कर्मचारियों ने जफर खान से मारपीट कर दी।

लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद जिला चिकित्सालय में कच्ची बस्तियों के लोग आक्रोशित हो गए। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के बाहर जाम लगाकर बैठ गए और पूरे दिन हंगामा चलता रहा। लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। बाद में नगर परिषद की ओर से मृतक के परिजन को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक आश्रित को नौकरी को देने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और मृतक के भाई नूर मोहम्मद की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रतापगढ़ नगर पालिका आयुक्त अशोक जैन के दल में शामिल कमल हरिजन, रितेश हरिजन समेत 5 लोगों के खिलाफ जफर खान की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।