गीता जयंती महोत्सव – ‘ड्रीम गर्ल’ हेमामालिनी ने रास बिहारी नृत्य किया प्रस्तुत

0
413

कुरुक्षेत्र – भगवान श्रीकृष्ण की कर्मस्थली में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव शंखनाद आरती और दीपदान के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया। समापन संध्या में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने मेला ग्राउंड में देर शाम रास बिहारी नृत्य कर सबका मन मोह लिया।जैसे ही हेमा ने मंच पर नृत्य शुरू किया हजारों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। हेमा ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए।  जैसे ही हेमा मालिनी राधा रास बिहारी नाटक को लेकर मंच पर पहुंची तो भव्य पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।

वीरवार को अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के समापन समारोह पर नंदा सदाचार स्थल के पास मेला क्षेत्र के मुख्य मंच पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज,  सांसद राजकुमार सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने किया। महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या को यादगार और चार चांद लगाने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी राधा रास बिहारी नृत्य संगीत नाटिका को लेकर मुख्य मंच पर पहुंची।