गुंडागर्दी करने वाले तीनो पुलिसकर्मियों को भेजा जेल

0
268

पानीपत – पानीपत पुलिस ने जाँच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया l  मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया है। इन पर एक दुकानदार यशपाल को गुंडागर्दी कर फंसाने का आरोप लगा था l  पुलिस ने बताया कि गांव नवादा आर में मुफ्त में चिप्स-नमकीन नहीं देने पर इन्होने देसी कट्टा रखकर दुकानदार को फंसाया और उसके साथ मारपीट की l  मामले की शिकायत मिलने के बाद एसपी राहुल शर्मा ने डीएसपी समालखा जितेंद्र अहलावत और सनौली थाना के एसएचओ सुमित कुमार को इसकी जांच सौंपी थी।

जाँच रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए । इसके बाद एएसआई देवेंद्र, हवलदार पवन और जयव्रत के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 और आईपीसी की धाराएं 196 (गलत कामों के लिए सबूत जुटाने) और 120बी (साजिश रचने) के तहत उसी सनौली थाने में एफआईआर दर्ज की गई, तीनों इसी थाने में तैनात थे। सोमवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था l