गुजरात में कोस्टगार्ड ने 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी

0
200

गुजरात – गुजरात के करीब अरब सागर में कोस्टगार्ड ने देश की अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ने का दावा किया है I कोस्टगार्ड के मुताबिक, पकड़ी गई 1500 किलो हेरोइन की कीमत कम से कम साढ़े तीन हजार (3500) करोड़ रूपये आंकी गई है I नारकोटिक्स ड्रग्स की ये खेप पनामा के एक जहाज से गुजरात लाई जा रही थी. अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है I

कोस्टगार्ड के डीजी राजेन्द्र सिंह ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी है कि ये जहाज ईरान से आ रहा था और वहीं से ऐसा लगता है कि ड्रग्स की खेप को चढ़ाया गया था I हेरोइन को जहाज के पाइप और टैंक्स के अंदर छिपा कर रखा गया था. कोस्टगार्ड के अधिकारियों के मुताबिक, इस जहाज को गुजरात के एक ब्रेकिंग-यार्ड लाया जा रहा था. वहां पर इसे तोड़ने के बहाने छिपाई गई ड्रग्स को धीरे धीरे कर निकालकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाना था. ये देश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप मानी जा रही हैI