गुरू गोबिन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव समागम समारोह होगा भव्य – सरों

0
148

करनाल – गुरू गोबिन्द सिंह जी के 350 वें राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम 12 नवम्बर को यमुनानगर में भव्य रूप से मनाने के लिए सूचना,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के निदेशक समीर पाल सरों ने प्रदेश के सभी नगराधीशों,डीआईपीआरओ व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ सोमवार को चंडीगढ़ से वीडियों कॉन्फे्रसिंग के माध्यम से समागम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह समागम अनुठा होगा और प्रदेश में अपनी नई छाप छोड़ेगा । इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही है,प्रचार के व्यापक प्रबंध किये जा रहे है।

निदेशक ने वीडियो कॉन्फे्रसिंग के माध्यम से अब तक हुई तैयारियों के बारे में सभी को जानकारी दी और आने वाले दिनों में होने वाली तैयारियों के बारे में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समागम को भव्य बनाने के लिए किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला स्तर पर सीटीएम तथा राज्य स्तर पर संयुक्त निदेशक सूचना,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा कुलदीप सैनी व डा०वेदप्रकाश होंगे। उन्होंने उपस्थित सभी नगराधीशों को कहा कि 12 नवम्बर को सभी नगरपालिका और नगरनिगम क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर झंडे लगाए जाएं ताकि आम जनता को पता लगे कि आज प्रदेश में किसी महापुरूष का समागम मनाया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर सूचना जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा वीडियों वैन के माध्यम से समागम का अधिक से अधिक प्रचार किया जाएगा, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों,गुरूद्वारों,लघु सचिवालयों,बड़े कार्यालयों,सार्वजनिक स्थानों,मुख्य चौंकों पर होर्डिंगज के माध्यम से प्रचार सामग्री लगाई जा रही है। इस अवसर पर नगराधीश ईशा काम्बोज उपस्थित थी।