गुड़िया मर्डर केस – सीबीआई जांच को लेकर बेकाबू लोगों ने ठियोग थाने पर पत्थराव किया

0
132

शिमला – हिमाचल के जिला शिमला की तहसील कोटखाई की एक पंचायत में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप और मर्डर की गुत्थी को पुलिस द्वारा सुलझाने का दावा करने के बाद आक्रोश में आए हजारों लोगों ने एसएफआई और जनवादी नौजवान सभा के आह्वान पर शुक्रवार को ठियोग में नेशनल हाईवे जाम कर दिया। गुस्साई लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया और पुलिस के तीन गाड़ियां तोड़ डालीं।

लोगों को आरोप है कि पुलिस ने गलत लोगों को आरोपी बनाकर इस मामले को रफा- दफा करने का प्रयास किया है और असली आरोपियों को बचाया गया है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
गुड़िया मर्डर केस में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जनता सड़कों पर उतर आई है।

सीबीआई जांच को लेकर लोगों ने एसपी शिमला डीडब्लयू नेगी से धक्का मुक्की की ,हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को थाने का मेन गेट बंद करना पड़ा। पुलिस की लगातार बदलती स्टेटमेंट से जनता का  गुस्सा पुलिस पर फूटा है। गौरतलब है कि हिमाचल के जिला शिमला की तहसील कोटखाई की एक पंचायत में दसवीं कक्षा की छात्रा शव नग्न हालत में जंगल से बरामद हुआ था।