जनता को ग्राम स्तर पर एक ही छत के नीचे मिल रहा है नागरिक सेवाओं का लाभ- एसडीएम

0
859
इन्द्री – जनता को ग्रामीण स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनसेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा गांव-गांव में ग्राम सचिवालय की स्थापना करवाई जा रही है। इन ग्राम सचिवालय में लोगों को एक ही छत के नीचे जन सेवाएं जैसे रिहायसी, जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेंशन बनवाने इत्यादि सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है,अब लोगों को इन कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है। ग्राम सचिवालय की स्थापना करवाना हरियाणा सरकार की एक नई पहल है।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर पर सभी विभागों की ओर से जनता को दी जाने वाली नागरिक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उदेश्य से ग्राम सचिवालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, इसके अलावा ग्राम विकास की प्रक्रिया में लगे ग्राम पंचायत और अन्य एजेंसियों के कामकाज में बेहतर कामकाज, समन्वय, दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। प्रथम चरण में प्रत्येक कलस्टर में एक ग्राम सचिवालय की स्थापना करवाई गई। राज्य में 6 हजार 645 गांव है, जिन्हें 2294 कलस्टरों से जोडा गया है। प्रत्येक कलस्टर में 3 से 4 गांव है, जिस गांव की ज्यादा आबादी है उसमें यह ग्राम सचिवालय विकसित किया गया है। इसके अलावा करीब 3000 गांवों में पंचायत घर का उन्नयन किया जा रहा है। गांव के समूह में जिनमें पंचायत घर नही है एक नये ग्राम सचिवालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। सरकार द्वारा 3 साल की अवधि में 2294 ग्राम सचिवालय स्थापित किए गए। इन ग्राम सचिवालयों में ई-कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है।इन्द्री के एसडीएम प्रदीप कौशिक के अनुसार हरियाणा सरकार की ग्राम सचिवालय योजना के तहत इन्द्री खंड में अब तक 28 गांवों में ग्राम सचिवालयों की स्थापना हो चुकी है। इनमें भादसों, इंद्रगढ़, कलरी जागीर, कमालपुर रोडान, सांतड़ी, गढ़पुर खालसा, खुखनी, नठोड़ी, ननदी खालसा, मटक माजरी, कलसौरा,  मनकमाजरा, तुसंग, समौरा, चौगांवा, जैनपुर साधान, धानोखेड़ी, गढ़ी बीरबल, ब्याना,नंदी खालसा,कलरी खालसा,भौजी,शाहपुर,श्रवण माजरा,पटेहड़ा,रायतखाना,मुखाली,उमरपुर व धूमसी गांव शामिल है। गांव भादसों व जैनपुर में बने ग्राम सचिवालय इस क्षेत्र के मॉडल ग्राम सचिवालय के रूप में स्थापित हुए है जोकि सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इन ग्राम सचिवालयों में ग्राम सचिव, पटवारी, जेई, कृषि अधिकारी तथा अन्य विभागों के कर्मचारी गांव में ही जनता को नागरिक सेवाओं का लाभ जनता को प्रदान कर रहे है।