टिंबर ट्रेल में चिंतन केवल पैसे की बर्बादी – दुष्यंत चौटाला

0
180

सुमित / पानीपत  – हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के आगाज के लिए   जनजागरण अभियान की शुरुआत करने पानीपत जिले के गांजबड़ गाँव में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने कहा की पार्टी की और से चुनाव हरियाणा के हितो के लिए लड़ा जाएगा और ओमप्रकाश चौटाला के हाथ में हरियाणा की बागडोर होगी।

पानीपत जिले की पानीपत ग्रामीण विधानसभा के गाँव गांजबड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाते हुए सांसंद ने अपने सम्बोधन में कहा की अब इन्तजार का वक्त खत्म हो गया है हरियाणा विधानसभा चुनाव का समय डेढ़ साल नहीं केवल 6 महीने रह गया है सभी कार्यकर्ता रूठों को मनाने में लग जाओ और ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ जोड़ो और चौ चौटाला के आदेश अनुसार पार्टी की नीतियों का घर घर जाकर प्रचार करें। आप सभी इस बात का भरोसा रखे की आपके अगले मुख्यमंत्री चौ ओमप्रकाश  चौटाला ही होंगे क्योकि विधानसभा चुनाव से पहले उनकी सजा पूरी हो जायेगी और वह चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचेंगे। मौजूदा सरकार के हिमाचल के टिंबर ट्रेल में चिंतन पर तंज कस्ते हुए कहा की किस चीज का चिंतन कर रही है  केवल पैसे की बर्बादी हो रही है यही अपने प्रदेश के रिसॉर्ट्स हेरिटेज पिंजौर में भी किया जा सकता था। ईवीएम पर उठ रहे विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा की यूएस यूके व् जपान में भी बैलेट पेपर का प्रयोग होता हे तो यहां भी किया जा सकता है अगर नई तकनीक के नाम पर वोटिंग होनी हे तो वीवीपैट मशीन से निकलने वाली पर्ची से साथ साथ मिलान हो सकता हे। इस मोके पर जनसभा के आयोजक ग्रामीण अध्यक्ष कुलदीप राठी और गाँव के बुजुर्गो ने चौटाला का पगड़ी पहना कर स्वागत किया और मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सतबीर कादियान , सूबेदार प्रताप सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष निशाँ सिंह मलिक आदि उपस्थित रहे।