डेवलपमेंट चार्ज न देने के चलते स्कूल ने बच्चियों को बाहर निकाला

0
162

सुमित / पानीपत – पानीपत के एस डी विद्या मंदिर जूनियर विंग में डेवलपमेंट चार्ज न देने के चलते आज सुबह कुछ बच्चियों को स्कूल के बाहर निकाल दिया गया। जैसे ही बच्चियों के माता पिता को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया और  प्रशासन पर भी कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया l

सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के नेता भी अपनी राजनीति चमकाने मोके पर पहुँच गए, और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे,पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह भी धरना स्थल पर पहुँचे वही कांग्रेस के नेता धर्मपाल गुप्ता भी स्कूल के बाहर अभिभावकों  के बीच दिखे l

जब इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी श्रॉफ से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी और भी बच्चे है जिन्होंने डेवलपमेंट चार्ज नही दिए उन्हें भी स्कूल से निकाला जा सकता है ,जब फार्म 6 की बात की गई तो उन्होंने एक हमे उपलब्ध करवाया जिसमे 10000 रुपए डेवलपमेंट चार्ज का हवाला था,लेकिन इस फार्म पर जूनियर विंग की बजाय एस डी विद्या मंदिर सेक्टर 12 हुड्डा लिखा हुआ है। सुनिए क्या कह रही है प्रिंसिपल,,, फिलहाल ये भी जांच का विषय है कि फार्म 6 किस सस्थान का होना चाहिए,पर सुबह जो शिक्षा अधिकारी बिना बच्चो को क्लास में बैठाये चले गए।ये भी समझ से परे है l