अजमेर – थांवला एसएसआई 10000 की रिश्वत मांगते हुआ ट्रेप

0
181

किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने कार्यवाही करते हुए नागौर जिले के थांवला थाने पर कार्यरत एएसआई मेहराम दस हजार रुपये की रिश्वतें लेते दबचा। भ्रष्टाचार निरोधक टीम को  फरियादी हासोर निवासी  दिलीप सिंह  से खाने के ढब्बो पर कार्यवाही नही करने के बाबत एएसआई मेहराम  रिश्वत  मांगने की शिकायत की थी । जिस पर एसीबी ने कार्यवहीं करते हुए थांवला थाने के सामने  एएसआई मेहराम को रिश्वत के रुपये साथ ट्रेप किया । आरोपी को एसीबी ने पुष्कर् थाने पर हिरासत में लेकर कार्यवाही मे जुटी है l

अजमेर के भ्रष्टाचार निरोधक दल ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए पुष्कर के नजदीक का मामला थाने के एएसआई में है राम को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है मामले की जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक दल के इंस्पेक्टर पारसमल ने बताया कि नागौर के हरसोर गांव के रहने वाले दिलीप सिंह ने एसीबी कार्यालय में एक रिपोर्ट दी जिसमें उन्होंने थांवला थाने के एएसआई मेहराम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था पीड़ित दिलीप सिंह के द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद जब एसीबी टीम ने इस मामले का सत्यापन किया तो सत्यापन के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि  थांवला थाने में ASI मेहराम द्वारा र ₹10000 की रिश्वत देने का दबाव बनाया जा रहा है इस मामले की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने बकायदा योजनाबद्ध तरीके से जाल बना कर आज पुष्कर में थांवला थाने के एएसआई मेहराम को परिवादी दिलीप सिंह की होटल पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने के एवज में 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है वह इस मामले में पकड़े गए रिश्वतखोर ASI मेहराम की गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम आप इस रिश्वतखोर एएसआई की संपूर्ण चल अचल संपत्ति की जांच में जुटी है कि अब तक देश में रिश्वत की कमाई से कितनी कमाई की है l