दलितों पर हुए जानलेवा हमले का किया विरोध, मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की माँग

0
157

मेडतासिटी नागौर – जिले की लाडनूँ  उपखण्ड मुख्यालय पर अम्बेडकर दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में  उत्तर प्रदेश के सबीरपुर और सहारणपुर में 9 मई को दलितों के साथ हुए जानलेवा हमला ,घरो को जलाने की घटना ,मारपीट का विरोध  किया तथा दलितों पर मारपीट करने वाले मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर  उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करके विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा को अनुसूचित जाति एव जनजाति समाज के प्रदेश सचिव कालूराम गेनाणा, एडवोकेट ईश्वर राम मेघवाल सांवराद ,अम्बेडकर दलित अधिकार  मंच अध्यक्ष हरीश मेहरड़ा के नेतृत्व में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में उत्तरप्रदेश में दलितों के मारपीट, जानलेवा हमले, महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी की घटनाओं का विरोध किया और मुल्जिमों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की गई।
ज्ञापन देने वालो में  सर्व समाज संयोजक एडवोकेट तिलोक मेघवाल सुजानगढ़ ,अम्बेडकर युवा संघ डीडवाना अध्यक्ष राजूराम चाँदबासनी, एनएसयूआई के अध्यक्ष राजेन्द्र मेघवाल, प्रकाशचंद मौर्य, मोहनलाल रैगर,रिछपाल मेघवाल लोढ़सर, कानाराम,  विनोद कुमार फुलवारिया ,चंद्राराम मेहरा, ओमप्रकाश, तिलोकचन्द रैगर, सुखदेव राम, राजकुमार ,शैतानराम, गोपालराम,  कालूराम लुकास, देवाराम, भंवरलाल भाटी, सुनील रैगर, रजत लोहिया ,रोहित मेहरा, बाबूलाल सांसी, हरीश रैगर, विनोद मौसलपुरिया, विजय मेहरा ,पुसाराम, जितेंद्र रैगर, सुभाष तुनगरिया, ज्ञानचंद रैगर ,पवन मौसलपुरिया, अजय ,शांतिलाल रैगर सहित अनेक लोग शामिल थे।