देवी मंदिर इन्द्री में लगाया गया रक्तदान शिविर

0
178

करनाल – गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के लिये इन्द्री के देवी मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एचड़ीएफसी बैंक करनाल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर लगभग 125 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस रक्तदान शिविर में करनाल कल्पना चावला मैडिक़ल कालेज व रैड़ क्रास की टीमों का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर शिविर के संयोजक गगन सिंगला व कपिल किशोर ने जानकारी देते हुये बताया कि गरीबों, असहाय व जरूरतमंदों को समय रहते रक्त ना मिलने की वजह से कई बार अकाल मौत का सामना करना पड़ता है। इन लोगों को रक्त की कमी की वजह से अपनी जान से हाथ ना धोना पड़े इसी को लेकर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। केवल रक्त की आपूर्ति मानव रक्त ही कर सकता है इसका कोई ओर अन्य विकल्प नहीं है। रक्त देने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है अपितु हम खुद रक्तदान कर कई बीमारियों से अपना बचाव कर सकते है। इस दिये हुये रक्त की पूर्ति कुछ ही समय में पूरी हो जाती है। कपिल ने कहा कि हमें साल में लगभग तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। ऐसे रक्तदान आयोजनों से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। गौरतलब है कि कपिल किशोर स्वयं भी 48 बार व उनकी पत्नि रूबी अग्रवाल 23 बार रक्तदान कर चूकी है। वो अब तक 32 रक्तदान शिविरों के माध्यम से लगभग 4400 युनिट रक्त विभिन्न सरकारी ब्लड़ बैकों में उपलब्ध करवा चूके है। इस मौके पर एक रक्तदानी कर्णजीत ङ्क्षसह ने पचासवीं बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर संगीत साधना मंच करनाल के सदस्य  सुरेन्द्र मोहन गाबा, वीपी भाटिया व केपी अग्रवाल ने अपनी मधुर व सुरीली आवाज से गीत गाकर वहंा मौजूद सभी का मन मोह लिया। इस संगीत कार्यक्रम को सभी ने खूब सराहा। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।  इस शिविर के आयोजन में  नरेश गुप्ता, वैभग सिंगला, एचड़ीएफसी बैंक के मैनेजर गौरव गुप्ता, परमजीत सिंह, चिराग मेहता, संजीव मलिक, हिंमाशु जिंदल, रोहित जिंदल, विपिन लूथरा, हिंमाशु भाटिया, राकेश कुमार, रविन्द्र ड़ंग, रवि ड़ंग, बंटी शर्मा, ड़ा. ओम, कर्णजीत सिंह सहित कईयों ने सहयोग दिया।