नायाब सिक्को को आज तक संभाले है -आजम खान युसूफजई

0
227

अजमेर – अजमेर के आज़म ज़ई उन खुश नसीब लोगो में शुमार होते है जिनके पास नायाब चीज़ों का तोहफा होता है। जी हां आज़म ज़ई के पास ऐसे सैकड़ों सिक्के है जो ढ़ाई हज़ार साल तक पुराने है। आईये आपको भी रूबरू कराते है इन नायाब तोहफों से जिन्हे देख कर आप भी ढ़ाई हज़ार साल पहले की यादों को ताज़ा कर लेंगे। 21वी सदी में आज भी कई लोग ऐसे है। जो हमेशा की तरह अपनी जिंदगी को हजारो साल पहले की यादों से खुद को जोड़े हुए है । यु तो इस दुनिया में है हर शख्स के अपने अपने शौक होते है। जिसकी बदौलत उन्हें इज्ज़त और शोहरत भी नसीब होती है। ऐसे ही एक शख्स है अजमेर शरीफ के रहने वाले आज़म ज़ई । इनकी उम्र है 50 साल और शौक रखते है दो हज़ार साल से भी ज़्यादा मजीद सिक्के और नायाब चीजो को हासिल करने का । ज़ई के मुताबिक़ उनके पास मजीद ढाई हज़ार साल कदीमी 500 से ज्यादा सिक्के है। इन सिक्को में हज़रत ओरंगजेब,शाहजहा बादशाह,हुमायु,बाबर,दिल्ली सुलतान मोहम्मद शाह,मुबारक शाह, फारुख सियार, सुलतान कुतबुद्दीन ऐनक, समेत कई हुक्मुरानो के दौरे वक्त के सिक्के शामिल है तो 3000 साल के मोर्यवंश कबल का सिक्का और दौरे राजपुताना के 2500 साल के सिक्के शामिल है तो इस्लाम के पैकर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के वक्त का नायाबा सिक्का भी मौजूद है जिस पर एक तरफ कलमा लाईलाहा इल लल्लाहा मोहम्मादुर रसूल अल्लाह। लिखा है,तो इस सिक्के में चारों खुलफा ऐ रशेदीन के नाम भी लिखे है।नायाब सिक्को को जमा करने का शौक आज़म ज़ई को सुकून फराहम कराता है। यही वजह है की ज़ई इन सिक्को को जमा करने के अलावा कई नायाब चीजो को खुद से जोड़े रखने का भी इरादा रखते है। इन सिक्को को देखने वालो का आना जाना अक्सर आज़म ज़ई के घर लगा रहता है !