नीलोखेडी -अतिक्रमण की शिकायत लेकर युवक पहले नगर पालिका, फिर पहुंच गया थाने

0
211

राजिन्दर /नीलोखेड़ी – नीलोखेडी शहर में आये दिन बढ़ते अतिक्रमण और सडको पर पड़े रोड़े बजरी की समस्या को लेकर आर. टी. आई. कार्यकर्ता को नगर पालिका सचिव को शिकायत करना ही मंहगा पड़ गया l पीड़ित युवक ने नगर पालिका सचिव पर आरोप लगाया कि जब वह शिकायत करने पहुंचा तो उसके साथ बद्सलूकी की गई है और उसकी जाति को लेकर भी अभद्र तरह की टिपण्णी की गई है , इस मामले की शिकायत लेकर युवक नीलोखेडी पुलिस चोंकी में पहुंच गया है , पीड़ित ने पुलिस से सचिव के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है l

पीड़ित युवक राजकुमार का कहना है कि नीलोखेडी शहर में अतिक्रमण की समस्या से हर कोई परेशान है आये दिन यहाँ कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है ,क्योंकि लोगों के निकलने की जगह तक नहीं बचती है l लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं होता है l कई बार स्थानीय निवासी अपनी शिकायत विभाग को बता चुके हैं l कहीं बजरी पड़ी रहती है तो कहीं रेत , न ही कहीं सफाई व्यवस्था नज़र आती है l

नगर पालिका सचिव से मिलने गए युवक ने अपने साथ नगर पालिका सचिव के द्वारा गाली गलोच करने और उसकी जाति को लेकर अभद्र टिपण्णी करने का आरोप लगाया है l इधर नगर पालिका के सचिव ने युवक द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है कि मेरे साथ कोई ऐसी बात नहीं हुई है l पुलिस अधिकारी विक्रांत ने बताया कि हमने राजकुमार की शिकायत दर्ज कर कार्यवाही  शुरू कर दी है l