सखी वन स्टॉप सेंटर पर एक युवती के साथ तंत्र-मंत्र के नाम पर डायन बताकर देह शोषण

0
220

किशोर सिंह / अजमेर –  महिला एवं अधिकारिता विभाग के सखी वन स्टॉप सेंटर पर आज एक युवती के साथ तंत्र-मंत्र के नाम पर डायन बताकर देह शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है l वह इस मामले में हैरानी की बात यह है कि सखी वन स्टॉप सेंटर के द्वारा 10 दिन पहले आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाए जाने के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अब तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते एक बार फिर से अजमेर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं  l

पीड़ित युवती ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसके पेट में दर्द होने लगा था उसका परिवार वाले आदर्श नगर पुरानी चुंगी के पास रविंद्र प्रताप नाम के एक फर्जी तांत्रिक के पास लेकर गए थे l रविंद्र प्रताप नाम के फर्जी तांत्रिक ने झाड़-फूंक और युक्ति में डायन होने की बात उसके परिवार वालों को बताई और उसके बाद इसको नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद दुष्कर्म किया साथ ही इस युवती की वीडियो क्लिपिंग दी उसने अपने मोबाइल में बनाली  जिसके आधार पर उसने कई बार इस युवती  के साथ शोषण की घटना को अंजाम दिया है वही जब इस पीड़ित युवती ने उस फर्जी तांत्रिक से पीछा छुड़ाना चाह तो फर्जी तांत्रिक रविंद्र प्रताप ने युवती  के साथ मारपीट की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली l  आरोपी की इस धमकी से डरी सहमी  पीडिता ने इसके बाद सरकार दवारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का सहारा लेकर  पुलिस में FIR दर्ज करा कर आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास किया लेकिन ताज्जुब की बात तो ये है की अभी तक पुलिस ने भी इस मामले में पीडिता की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं की है जिसके कारण पीडिता अब काफी  हताश नजर आ रही है l  पीडिता के अनुसार आरोपी खुलेआम घूम कर तंत्र मंत्र के नाम पर और भी कई युवतियों  का देह शोषण करने में लगा है और  आरोपी इस पीड़ित युवती के  परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है l

पिछले महीने अजमेर के जयपुर रोड स्थित पुरानी RPSC में महिला एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा सखी केंद्र वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल के द्वारा किया गया था l इस वन स्टॉप सेंटर  को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य केवल इतना है कि जिन भी युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले अजमेर में सामने आते हैं इस केंद्र के माध्यम से उनको राहत प्रदान की जाए लेकिन पुलिस और सखी केंद्र के कोऑर्डिनेटर के बीच  तालमेल नहीं होने के कारण आज भी इस सखी केंद्र में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामलों में पुलिस का किसी भी तरह का कोई सहयोग मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है l ताजा मामला अजमेर के आदर्श नगर थाने का है जहां पर सखी केंद्र के जरिए एक पीड़ित युवती ने अपने साथ तंत्र मंत्र और डायन बता कर दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई तब पुलिस ने ना तो पीड़ित युवती की अभी तक FIR दर्ज की और ना ही उस आरोपी को गिरफ्तार करने की ज़हमत उठाई है जिसके कारन इस सखी वन स्टॉप सेंटर की कोर्डिनेटर भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज नजर आ रही है l