नैनीताल – उत्तराखण्ड में होने जा रहे इंवेस्टर समिट पर कांग्रेस ने सवाल उठाये

0
124

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड में होने जा रहे इंवेस्टर समिट पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं , पूर्व केन्द्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा है कि इंवेस्टर समिट के नाम पर भाजपा सरकार मात्र दिखावा कर बड़े बड़े भाषणों तक ही सिमट गई है और उत्तराखण्ड समिट बीजपी की जमीनी हकीकत से कोसों दूर होगा ।

उत्तराखण्ड में होने जा रहे इंवेस्टर समिट पर राजनीति शुरू हो गई है समिट से पहले ही सरकार और विपक्ष आमने सामने खड़े हो गये हैं भाजपा जहां इसे राज्य में नई क्रांति की शुरूआत मान रही है तो वहीं कांग्रेस इसे मात्र छलावा करार दे रही है इसी क्रम में आज नैनीताल पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद ने भी इंवेस्टर समिट पर सवाल खड़े करते हुवे कहा कि राज्य में निवेश हो ये तो अच्छा है परन्तु बीजेपी का ये समिट मात्र दिखावा है उन्होने कहा यूपी में भी इस तरह का आयोजन हुआ बड़े बड़े वायदे किये गये लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ।

जतिन प्रसाद ने पीएम मोदी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशी दौरों में भारत में  निवेश की बाते की लेकिन निवेश कहीं भी नहीं हुआ उन्होंने कहा बीजेपी मात्र बड़े बड़े वायदों व भाषणों तक सिमट गई है और उत्तराखण्ड इंवेस्टर समिट भी जमीनी हकीकत से कोसों दूर होगा।