नैनीताल – सर्व धर्म एकता की अनूठी मिसाल, मुस्लिम समुदाय के लोग प्रतिभाग करते हैं रामलीला में

0
218

रिपोर्ट- कान्ता पाल/ नैनीताल – आज एक ओर देश में राम मंदिर के नाम पर राजनेता राजनीतिक रोटियां सेक रहे है तो वही दूसरी तरफ नैनीताल में मुस्लिम समुदाय के युवा कई दशकों से रामलीला में मंचन कर रहे हैं , जो सर्व धर्म एकता की अनूठी मिसाल पेश करता है, मुस्लिम समुदाय के नासिर आलम बताते हैं, ये उनके लिए गौरव की बात है कि उनको राम परिवार में सदस्य के रूप में काम करने का मौका मिला, वो इस संस्कृति और विरासत को आगे बढाने का काम कर रहे हैं , साथ ही नासिर बताते हैं  कि उनको रामलीला करते हुए 15 से 20 साल हो गए है। बगैर भेदभाव के रामलीला में  परिवार के साथ मिल कर प्रतिभाग करते हैं , भगवान राम उनको आशीर्वाद भी देते हैं l

20 साल से रामलीला में अभिनय कर रहे अनवर रजा का कहना है कि उनको रामलीला में अभिनय करने में बेहद मजा आता है और वो अब तक इन्द्र, मारीच का अभिनय कर चुके है, साथ ही वो लोगो से संदेश भी देते है की सब को मिलजुल कर रहना चाहिए, ताकि देश और समाज में शान्ति बनी रहे। वहीं  रामलीला करा रहे मुकेश धसमाना का कहना है कि वो रामलीला की तैयारी के लिए बच्चों को करीब 2 महीनों  तक प्रशिक्षण देते है और इस दौरान वो बच्चों  को रागों  पर आधारित प्रशिक्षण देते हैं  जिसके बाद बच्चे नवरात्रि में रामलीला का मंचन करते हैं ।