नैनीताल – एन एच 74 भूमि मुआवजे के घोटाले में गिरफ्तारी

0
167

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – एनएच 74 भूमि मुआवजे के घोटाले में निलंबित पीसीएस अधिकारी तीरथ पाल और पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील के प्रभारी तहसीलदार रघुवीर सिंह को एसआईटी ने आज नैनीताल जिला न्यायालय की भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कोर्ट में पेश किया , कोर्ट ने तीरथ पाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, तीरथ पाल पर बाजपुर में एसडीएम रहते हुए किसानों से सांठगांठ करके कई गुना अधिक मुआवजा दिलाने के मामले में बैक डेट में जमीन की प्रकृति बदलने का आरोप है, जबकि घोटाले में गदरपुर तहसील में तैनात रघुवीर सिह पर बैक डेट में भूमि की प्रकृति बदल कर सरकार से करोड़ो रुपये के हेर फेर का आरोप है।
आपको बता दे कि घोटाले में इन अधिकारियों का नाम आने के बाद से एसआईटी लंबे समय से तीरथ पाल की तलाश कर रही थी, और ने एसआईटी ने तीरथ पाल के देहरादून निवास व अन्य जगहो पर भी छापेमारी की थी जिसके बाद आज तीरथ पाल ने एसआईटी के समक्ष आत्म समर्पण किया, जबकी रघुवीर सिह को कल एसआईटी ने पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है।