नैनीताल – कुमाॅउ विश्वविद्यालय में एनएससयूआई के छात्रों का बवाल

0
143

कान्तापाल/ नैनीताल – परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के साथ एनएसयूआई के छात्रों पर एफआईआर वापस लेने की मांग पर अड़े जिले भर से आए एसएसयूआई के छात्रों  में कुमाॅउ विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया। छात्रों  के हंगामे को देखते हुए सुरक्षा के मददेनजर कुमाॅउ विश्वविद्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। छात्रो को प्रशासनिक भवन में जाने से रोकने के लिए पुलिस कर्मियों  को भारी विरोध का सामना करना पड़ा उग्र छात्र हंगामा करते हुए प्रशासनिक भवन के गेट पर चढ कर प्रशासनिक भवन तक पहुच गए। सुरक्षा की दष्टि से विश्वविद्यालय भवन के सभी गेटो को पूर्व में ही बंद कर दिया गया था। उग्र छात्रो ने विश्वविद्यालय के दरवाजे पर पहुच कर शिक्षामंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें  पूर्व में एनएसयूआई के छात्र नेताओ ने कुमाॅउ विश्वविद्यालय में परीक्षा तिथि में बदलाव करने को लेकर हंगामा किया था जिसके चलते एनएसयूआई के हंगामा करने वाले कुछ छात्रो के खिलाफ एफआईआर लिखवाई गई थी। जिससे एनएसयूआई के छात्रो में भारी रोष है। छात्र नेता सुमितर भूल्लर, राष्टिय सचिव एनएसयूआई का कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रो के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के साथ परीक्षातिथियो में बदलाव की मांग वापस नही लेती तो छात्रो को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।