नैनीताल – यू एस ए निवासी ने की कुमाउनी संस्कृति से शादी

0
395

कान्तापाल/ नैनीताल – 7 समंदर पार से एक दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने घोडे पर सवार होकर नैनीताल पहुंचा है। जहां उसने पूरे भारतीय रीति रिवाजों के अनुसार शादी की इस मौके पर विदेशी मेहमानो के साथ साथ भारतीय मेहमान भी इस शादी के गवाह बने,,, साथ ही विदेशी दुल्हे को घोडे पर सवार देख कर दुल्हा आकर्षण का केन्द्र रहा I

घोडे पर सवार ये है विदेशी दुल्हा है जो स्टेहन ,यू एस ए से नैनीताल अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा है,क्योकि इस विदेशी दुल्हे को नैनीताल की गौजाजाली की रहने वाली शीम्पी से प्यार हो गया था , जिसके बाद जे स्टेहन ने शीम्पी से अपने प्यार का इजहार किया और हिन्दू रीति रिवाजों  के अनुसार शादी को करने की इच्छा जताई,और दुल्हन के हामी भरते ही दुल्हा  यू एस ए से अपने परिवार और दोस्तो के साथ बारात लेकर नैनीताल पहुंच गया, जहां उसकी शादी नैनीताल के मननुमाहारीन होटल में पूरे रीति रिवाजों के साथ हुई I

नैनीताल में बारात का स्वागत देख कर विदेशी मेहमान बेहद खुश नजर आए और उनका कहना है कि उन्होने आज से पहले इस तरह की शादी कभी नही देखी,,, ये उनके लिए जीवन भर याद रखने वाली शादी है,,, वहीं दुल्हे के पिता चार्लस का कहना है कि वो आज बेहद खुश है क्योंकि  उनके बेटे की शादी भारत में हुई है और वो भारतीय अतिथि सत्कार को हमेशा याद रखेगे I
वही शीम्पी की शादी यू एस ए में होने से उनके घर वाले बेहद खुश है और उनका कहना है कि शीम्पी और जे की मुलाकात 7 साल पहले हुई यू एस ए में हुई जिसके बाद दोनो ने शादी का प्रस्ताव घरवालों  के सामने रखा और घरवालों  ने दोनो की शादी के लिए हां कर दी l
शीम्पी यू एस ए में वारर्नर ब्रर्दर फिल्म कम्पनी में काम करती है जबकी जे स्टेहन यू एस ए सिविल सर्विस में जी आई एस एफ में स्पेस्लिस्ट है और न्यूयाॅर्क में कार्यरत है l