नैनीताल – ग्रामीणों ने खेल के मैदान को हटाने का किया विरोध

0
154

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के नारायण नगर में आज ग्रामीणों के खेल मैदान में फारेस्ट विभाग द्वारा बिना अनुमति जे,सी,बी मशीन चलाये जाने से फारेस्ट कर्मचारियों को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा और तत्काल जे,सी,बी बंद करनी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि ये भूमि नजूल है जो नगर पालिका के अधीन आती है जिसपर वर्षों से गांव के बच्चे खेला करते है, ओर आज फारेस्ट द्वारा बिना सूचना दिए बगैर इस खेल मैदान में नर्सरी बनाने के मकसद से खेल मैदान को खोदने का काम शुरू कर दिया गया ,जसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर फारेस्ट द्वारा बनाई जा रही नर्सरी का विरोध करने लगे ओर जे,सी,बी मशीन बंद करा दी।मौके पर पहुचे पालिका कर्मचारियों ने मामला शांत कराने के बाद लोगों को घर भेज दिया। तो वही नजूल भूमि को अपना बता रही फारेस्ट विभाग को ग्रामीणों के विरोध के बाद नर्सरी का काम रोकना पड़ा,ओर विभाग का कहना है कि नगर पालिका ओर फारेस्ट की बातचीत के बाद ही साफ हो सकेगा कि भूमि किस की है। फिलहाल खेल मैदान में काम रोक दिया गया है।