सोनीपत – सीए में सिलेक्शन के बाद दोस्तों को पार्टी देने निकले, 4 दोस्तों की मौत

0
208

सोनीपत – अभी कुछ ही दिन पहले सीए में सिलेक्शन होने के बाद  सांपला के हितेश ने दोस्तों को पार्टी देने की बात की और 5 दोस्त पार्टी के लिए निकल पड़े l  लेकिन दुर्भाग्यवश जाते हुए उनकी कार रोहट गांव के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिर गई , इनमें से एक जिंदा निकल आया और चार की मौत हो गई l

इनमें से तीन का कुछ पता नहीं चल पाने की वजह से परिजनों और आसपास के लोगों ने सोनीपत-रोहतक रोड के अलावा दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे नंबर 9 भी जाम कर दिया था। साथ ही सांपला में रेल ट्रैक भी घंटों बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए कि गोताखोर तलाश नहीं कर  रहे हैं l

बता दें कि सांपला के मेन बाजार के रहने वाले हितेश (24) ने सीए में सिलेक्शन के बाद दोस्तों को पार्टी देने का प्लान किया , समेत पांचों दोस्त लक्ष्य (23) , रोहित (22) , सौरभ (22) , चिराग (23)  पार्टी करने के लिए निकले पड़े l बताया जा रहा है कि होंडा इमेज कार को सौरभ चला रहा था। रात करीब 12 बजे जब सोनीपत जिले में रोहट के पास से गुजरती पश्चिमी यमुना लिंक नहर पर पहुंचे तो अचानक सौरभ ने संतुलन खो दिया और आगे से ट्रक आने पर सौरभ ने बचाव की कोशिश की लेकिन कार पुल की रेलिंग तोड़कर पलटे खाते हुए पानी में जा गिरी।

इस हादसे के दो दिन बीत जाने के बाद एक ओर एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर युवकोें की तलाश में जुटे थे, वहीं उनका पता नहीं चल पाने की वजह से नाराज परिजनों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। इसके बाद रोहतक के एडीसी अजय कुमार ने लोगों मंगलवार सुबह तक नहर में पानी कम करने का आश्वासन दिया तो दूसरी ओर सीएम तक भी बात पहुंच गई थी। सीएम के आदेश के बाद मंगलवार को ककरोई हेड से नहर का पानी बंद किया गया, जिसके बाद गोताखोरों ने तीनों के शव खोज निकाले ।