नैनीताल – ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनिधि संगठन वीरांगना व मीडिया के साथ नैनीताल में एकदिवसीय संवाद बैठक

0
345
रिपोर्ट- कान्ता पाल/  नैनीताल – प्रयास संस्था एवं द हंगर प्रोजेक्ट यह सहयोग से ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनिधि संगठन वीरांगना व मीडिया के साथ नैनीताल में एकदिवसीय संवाद बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिला जनप्रतिनिधि द्वारा अपनी समस्याओं को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा बेताल घाट खैरना में स्वास्थ सेवा की स्थिति बहुत खराब है डॉक्टरों की खासा कमी है कोई भी सुविधा नहीं है प्रसव व जांच कराने के लिए नैनीताल हल्द्वानी जाना पड़ता है  जिससे ग्रामीणों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वही बात करें अगर रसोई गैस की तो ग्रामीणों को 50 से 55 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। चुकी बेताल घाट ब्लॉक होने के कारण इनका गैस गोदाम बेताल घाट में है पहले गैस गोदाम भवानी था जो लगभग गांव से 10 से 15 किलोमीटर है जिस कारण ग्रामीणों को गैस भरवाने के लिए खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा है।
प्रयास संस्था प्रतिनिधियों में सुनीता देवी ने कहा कि पूर्व में महिलाओं को कठपुतली की तरह चलाया गया था अब समय बदल गया है महिलाएं समाज मे बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं । पंचायत चुनावो में भी महिलाएं  चुनाव में उतरेगीं ताकि समाज में महिलाओं की भागीदारी के साथ ही उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके।