नैनीताल – तूफान के अलर्ट को लेकर सतर्कता

0
144
कान्तापाल /नैनीताल – मौसम विभाग द्वारा  प्रदेश भर में जारी तूफान का असर नैनीताल में भी देखने को मिल रहा है, देर रात मौसम ने करवट बदली और कई घंटो तक तेज हवाओ के साथ बारिश हुई लेकिन आज सुबह से तेज हवाएं चली जिससे  स्थानीय लोगों  के साथ साथ पर्यटकों  को काफी दिक्कतों  का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चो को हो रही है, वही तूफान के चलते नैनीताल के कई जगहों पर देर रात से बिजली गुल हो गई, वहीं कुछ जगहों पर गरज से बौछारें भी पड़ी l  मौसम विभाग ने देश के 20 राज्यों में भारी बारिश और तूफान को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया है l मौसम विभाग ने 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार वाले तूफान की चेतावनी दी थी l
आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तरी और पूर्वी भारत में बिगड़े मौसम से 124 लोगों की जान चली गई थी, जिसको देखते हुए प्रशासन ने इस तूफान के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा रखी है, और किसी बडी घटना से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।