नैनीताल – नन्धौर में खनन से जुडे वाहन स्वामियों ने डी.एम को ज्ञापन दिया

0
130

कान्तापाल/ नैनीताल – नन्धौर में खनन से जुडे वाहन स्वामियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी को ज्ञापन दिया। जिसमें वाहन स्वामियों  द्वारा अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा 2 सालो से बंद नन्धौर नदी में खनन से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। अब जबकि भारत सरकार द्वारा नन्धौर नदी में खनन खोल दिया गया है। बावजूद इसके शासन प्रसाशन की लापरवाही के चलते नन्धौर नदी पर बने खनन गेटो को अभी तक नही खोला जा सका है। साथ ही खनन व्यवसाय से जुडे वाहन स्वामियों  का कहना है कि एन.सी गेट को बंद करने से पंजीकृत वाहनों  को अन्य गेटो पर स्पिट किया जाना चाहिए। वाहन स्वामियों  ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द की उनकी जायज माॅगो का समाधान नही निकाला जाता है तो खनन व्यवासाय से जुड़े सभी वाहन स्वामी आंदोलन करने के साथ ही कुमाॅउ कमिश्नर का धेराव करेगे।

वही जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी का कहना है इस सबंधं मे जिला खनन समिति की बैठक पूर्व में हो चुकी जिसमे नन्धौर नदी में 5 गेटों  खोलने के साथ ही नन्धौर में जल्द से जल्द खनन शुरू कराया जाएगा। लेकिन वन विभाग पुराने 3 गेटो को ही खोलने जा रहा है जबकि अन्य 2 गेटो को वन विभाग नही खोल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा वन विभाग की भ्रामक सूचनाओ के चलते नन्धौर नदी में खनन कार्य प्रारम्भ नही हो सकेगा जिससे राजस्व का नुकसान होगा। इस बाबत जल्द ही जिला खनन समिति की बैठक की जाएगी अगर जिला खनन समिति इसमें सहयोग नही करती तो उनके द्वारा रिपोर्ट तैयार कर शासन को तत्काल भेज दी जाएगी।