नैनीताल – नैनीताल में नन्दा देवी महोत्सव में श्रद्धालु कदली वृक्ष को लेकर भ्रमण पर निकले

0
374
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल में नन्दा देवी महोत्सव की तैयारियों के तहत आज कदली वृक्ष को जलाल गांव से लाया गया। कुमाऊँ की पारम्परिक वेशभूषा पहने स्कूली छात्र छात्राएं जुलूस में शामिल हुए हजारो की संख्या में श्रद्धालु कदली वृक्ष को लेकर माँ के जयकारे लगाते हुए नगर भम्रण के लिए निकले। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच जुलूस तल्लीताल हल्द्वानी रोड से मॉल रोड होते हुए मल्लीताल के लिए रवाना हुआ। तल्लीताल स्थित वैष्णों देवी मंदिर पहुँचने पर वृक्ष की हमेशा की तरह पूजा अर्चना की गई और फिर पवित्र वृक्ष को नगर भर्मण कराया गया। जुलूस में स्थानीय लोगो के साथ पर्यटक भी सम्मिलित हुए। माता के भजनों एवं जयकारे से सरोवर नगरी गूंज उठी।
आपको बता दें की हर वर्ष नयना देवी मंदिर परिसर में होने वाले माँ नंदा सुनंदा महोत्सव की रविवार 17 सितम्बर को ब्रम्ह मुहर्त में माँ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही महोत्सव का शुरुवात हो जाएगी। आज से इस वृक्ष से माँ की मूर्ति का निर्माण शुरू हो जाएगा।