आगरा – आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का बार में हंगामा, तोड़फोड़

0
343
रिपोर्ट नसीम अहमद /आगरा – एस एन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर के ममाले कॉलेज कैंपस ही नहीं बाहर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं कभी मरीज के तीमारदारों के साथ बादसुलुकी मारपीट हो या फिर कोई और मामले पहले भी ऐसे मामले होते रहे है और डॉक्टर्स के खिलाफ पुलिस कार्यवाई होते ही डॉक्टर हॉस्पिटल की इमरजेन्सी सेवाओं को ठप्प कर देते है ऐसे ही कल रात थाना हरीपर्वत क्षेत्र के देहली गेट स्थित अशोका बार में देर रात शराब न मिलने पर जूनियर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर डाली ये ही नहीं स्टाफ के साथ मारपीट तक की गयी, इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस को भी डॉक्टरों ने नहीं बक्शा और उनकी भी जमकर पिटाई कर दी, पुलिस की कार्रवाई के दौरान डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवाएं ठप्प कर दीं l
बीती रात थाना हरीपर्वत के देहली गेट स्थित अशोका बार के एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर शराब पीने आए थे l  शराब न मिलने पर डॉक्टरों का बार कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया l  विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों ने अपने साथियों को फोन पर बुलाना शुरू कर दिया l  इसके साथ ही उन्होंने बार कर्मचारियों को जमकर पीटा और बार में जमकर तोड़फोड़ की l
एसएन मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर ने जन्मदिन की पार्टी दिल्ली गेट स्थित होटल अशोका बार में रखी थी l  देर रात शराब देने को लेकर डॉक्टरों और होटल कर्मचारियों में विवाद हो गया l इस दौरान डॉक्टरों ने अशोका बार में जमकर तोड़फोड़ की. वीडियो बनाने के दौरान डॉक्टरों ने योगेश राहुल और अतुल के साथ मारपीट शुरू कर दी l मारपीट के दौरान तीनों लोगों को गंभीर चोट आई है l
गुस्साए डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के बहार एमजी रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. इस दौरान दर्जनों जूनियर डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर एकजुट हो गए और उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर दीं l
घटना के बाद पुलिस ने करीब एक दर्जन डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है l  मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी डॉक्टर दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में देर रात पुलिस ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें नौ नामजद और 30 से 40 अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 504, 427, 452, आईपीसी 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गुस्साए डॉक्टरों ने इमरजेंसी की सेवाएं बंद कर दी हैं l एस पी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा ने बताया कि पूरे मामले पर गहनता के साथ जांच की जा रही है जो भी दोसी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को बक्शा नहीं जाएगा l