नैनीताल – नैनीताल में पिछले 36 घंटों से लगातार हो रही बरसात से स्कूल की दीवार गिरी

0
899
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड के नैनीताल में पिछले 36 घंटों से लगातार हो रही बरसात के बाद एक स्कूल की दीवार गिर गई जिसमें एक कार भी इसकी चपेट में आ गई । कार और मलुवा सीधे स्कूल की कक्षाओं में घुस गया। भूस्खलन से नैनीताल के सनवाल पब्लिक स्कूल की सुरक्षा दीवार गिरने से 2 कक्षाओं को नुक्सान हुआ है । आज तड़के सवेरे 4 बजे स्कूल की दीवार गिरने से स्कूल में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है । अगर कक्षाएं चल रही होती तो कोई भी हादसा हो सकता था । नो पार्किंग जोन मे खड़ी टैक्सी कार भूस्खलन की जद में आकर कक्षाओं के ऊपर जा गिरी । सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने आज और कल दो दिनों के लिये स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है । गाड़ी को काफी  मुश्किल के बाद स्कूल की छत से निकाला जा सका ।
घटना के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापक ए.ई.एमैन्यूल का कहना है कि बरसात के कारण ही भूस्खलन हुआ है । इन्होंने कहा कि हम यहां किसी की गाड़ी खड़ी नहीं करने देते लेकिन किसी ने तड़के सवेरे गाड़ी खड़ी करी जिससे ये हादसा हो गया । अब स्कूल में दो दिनों की छुट्टी कर दी गई है ।