नैनीताल – कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ सड़क पर बैठकर धरना दिया

0
147
रिपोर्ट – कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में लगातार हो रही बारिश  से 18 अगस्त को नैनीताल की लाइफलाइन व पर्यटन धुरी कही जाने वाली लोवर माल रोड नैनीझील में समा गई थी। आज 10 दिन बाद सत्तारूढ़ पार्टी के कोई भी मंत्री मौके पर नही पहुचें। आज विपक्षी पार्टी के कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश  के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ सड़क पर बैठकर धरना दिया। हल्द्वानी से नैनीताल पहुची इंदिरा हृदयेश  ने कहा सरकार इसे गंभीरता से न लेकर विज्ञप्ति जारी करके औपचारिकता कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा डबल इंजन की सरकार पर्यटन को खत्म करने की साजिश कर रही है। अगर सरकार के पास बजट की कमी है। तो वे सत्ता छोड़ दे कांग्रेस आज भी सरकार चलाने में समर्थ है। उन्होने कोर्ट से गुहार लगाई है कि इसमें उच्च न्यायालय स्वतः सज्ञांन लेते हुए इसमें त्वरित कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा राज्य सरकार के उदासीनता के चलते पर्यटन को नुकसान हो रहा है जिसके चलते पर्यटन करोबार से जुडे लोगो का रोजगार छिन भी गया है।