नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट से आयुष डाक्टरों को राहत

0
292

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – उधम सिह नगर के 19 आयुष डाक्टरों  को नैनीताल हाईकोर्ट से बडी राहत मिली है, नैनीताल  हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उधम सिह नगर के डीएम के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें डीएम ने डाक्टरों की सेवा समाप्त कर दी थी, साथ ही कोर्ट ने डाक्टरो को अंतरीम राहत देते हुए कल से डयूटी ज्वाईन करने के आदेश भी दिए हैं ।

आपको बता दें  उधम सिंह नगर के 19 आयुष डाक्टरों ने नैनीताल  हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था डीएम उधम सिह नगर के आदेश पर उनकी नियम विरूद्ध सेवा समाप्त कर दी है, ये सभी डाक्टर उधम सिह नगर में केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य  मिशन के अन्तर्गत संवीदा में कार्य कर रहे थे, इन डाक्टरो ने कोर्ट में याचिका दायर कर ये भी कहा है कि डीएम ने सभी डाक्टरो के कार्य की समय अवधि को आगे बढ़ाने के लिए बगैर किसी सूचना के मार्च में उनकी लिखित परीक्षा ली थी, और डीएम के आदेश पर 19 अप्रैल को 5 डाक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई जबकी अन्य डाक्टरों  का सेवा विस्तार 30 जून तक ही किया था।
इस आदेश को आयुष डाक्टरों ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी, मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने डीएम के आदेश पर रोक लगाते हुए सभी डाक्टरों  को डयूटी ज्वाईन करने के आदेश दिए है, मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।