नैनीताल – न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने के मजबूर है परिजन

0
117

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में बीती 15 जनवरी को महिला पर्यटक तमन्ना की मौत के मामले मे तमन्ना के परिजन न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने के मजबूर है, तमन्ना के परिजनों ने नैनीताल पुलिस पर कार्यवाही में हिला हवाली लगाने का भी आरोप लगाते हुए तम्मना की मौत के 1 माह बाद उचित कार्यवाही न करने से नाराज है।

आपको बतादे कि गाजियाबाद निवासी तमन्ना और उसका पति सददाम बीते 13 जनवरी को नैनीताल घुमने आए थे, और नैनीताल के भीमताल से वापस आते समय तमन्ना की पहाडी से गिर कर मौत हो गई थी तमन्ना की मौत के बाद तमन्ना के घर वालो ने तमन्ना की मौत के मामले में तमन्ना के पति सददाम पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद नैनीताल पुलिस तमन्ना की मौत के मामले में जाॅच कर रही है और तमन्ना के घर गाजियाबाद तक पहुच चुकी है, मगर 1 माह बीतने के बाद भी तमन्ना की मौत के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है।