शाहजहांपुर – सामूहिक विवाह समारोह में सभी जोड़ों को एक एक पौधा देकर सम्मानित किया

0
190

नन्दलाल / शाहजहांपुर –  शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में गरीबों की शादियां कराना भी मुख्यमंत्री का एक सपना है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम अमृत त्रिपाठी ने ओसी एफ ग्राउंड में शादियों का भव्य आयोजन कराया गया जहां 201 जोड़ों की शादियां कराई गई। इस अनोखे कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर आशीर्वाद दिया बल्कि एक ही पेड़ देकर जोड़ों की शादियों के यादगार पल को भी बनाया। जनपद में पहली बार गरीब कन्याओं और मुस्लिम कन्याओं का एक साथ शादी करा कर प्रशासन ने ना केवल हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की बल्कि मंत्री कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने इस मौके को यादगार पल भी बनाया जहां उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर सम्मानित किया बल्कि एक-एक पौधे को देकर इस यादगार पल को पल को भी बनाया।

पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के अलावा उद्योगपतियों रिलायंस ग्रुप ने उपहारों को भेदकर इस कार्यक्रम को चार चांद लगाएं बल्कि समाजसेवियों ने अपनी टीम को लगाकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया। शाहजहांपुर में गरीब कन्याओं की शादी से ना केवल दूल्हा दुल्हन उत्साहित नजर आ रहे थे बल्कि परिवार के लोग खुश नजर आ रहे थे यही नहीं शादी की देखने के लिए देखने के लिए लोगो का सुबह से ताता भी लगा रहा जहां इस भव्य कार्यक्रम को लोग सराह रहे थे l