शाहजहांपुर – ट्रेन में बम से हड़कंप मचा

0
192

नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेन में बम की सूचना होने के बाद हड़कंप मच गया।  बम की सूचना के बाद मौके पर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड , जीआरपी आरपीएफ सहित सिविल पुलिस ने पूरी ट्रेन में बम को तलाशा। 2 घंटे  तक ट्रेन में चले तलाशी अभियान के बाद ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया। फिलहाल इस दौरान ट्रेन यात्री डरे-सहमे नजर आए। फिलहाल  पुलिस तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है । दरअसल हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल से एक यात्री रेलवे के फाटक के पास नीचे गिर गया। जिसने गेटमैन को ट्रेन में बम होने की सूचना दी । और बताया की 6:55 मिनट पर ट्रेन में धमाका हो जाएगा। इस सूचना के बाद एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 3 पर रोक दिया गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड, बम स्क्वॉड RPF, जीआरपी और सिविल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और ट्रेन के डिब्बों को खाली कराकर उस में सघन तलाशी की गई।

यात्रियों के सामानों की चेक किया गया । इस दौरान हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 2 घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही और ट्रेन सहित प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल रहा । संघन तलाशी के बाद ट्रेन में किसी तरह का कोई विस्फोटक ना मिलने पर ट्रेन को आगे की तरफ रवाना कर दिया गया है । हालांकि इस दौरान ट्रेन यात्री दहशत में नजर आए। पुलिस और जीआरपी ने मिलकर बम की सूचना देने वाले युवक सहित तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा है ।जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।