नैनीताल – पहाडी इलाको में बारिश से फसलों को फायदा

0
144

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल जिले में  पिछले दिनो हुई लगातार बारिश की वजह से तराई में फसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीं  टी एन पाण्डे, उघान अधिकारी  ने बताया कि पहाडी इलाको मे होने वाली फसलो को भी काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है भीमताल, रामगढ, ओखलकांडा सहित अन्य पहाड़ी इलाको में कास्तकार इस बरसात को फसलों के लिये एक बड़ी राहत मान रहे है।  जानकारो की माने तो पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से पहाडो मे होने उगाई गई फसलो को प्रयाप्त नमी मिल जायेगी जिससे कास्तकारों द्वारा उगाई गई फसल की अच्छी पैदावार होगी । पहाडी इलाको में होने वाली फसल जिनमे टमाटर, मिर्च, आलू, गोभी और शिमला मिर्च प्रमुख है।