नैनीताल – भीमताल के शिव मंदिर में होती हैं भक्तों की मन्नत पूरी

0
145

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड को देव भूमि कहा गया है एक मान्यता के अनुसार यहा कण कण मे शिव  निवास करते है ऐसा ही एक मंदिर नैनीताल के भीमताल मे भीमेष्वर महादेव के नाम से स्थित है जहां शिव रात्रि में श्रद्धालुओं का शिव पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं l  इस शिव रात्रि में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है मंदिर में श्रद्धालु कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं l के सी जोशी पंडित जी ने बताया कि भीमताल का यह भीमेष्वर महादेव मंदिर द्वापर युग का है कहा जाता है कि जब पाडव द्वारा तपस्या की गई  तो शिवलिंग की स्थापना हुई  अपनी गदा से भीम द्वारा धरती से पानी निकाल कर जल अभिषेक किया था बाद में चंद्र वंश  के राजा कल्याण चंद्र ने इस मंदिर का निर्माण कराया तभी से यहाॅ शिव पूजा का अपना विशेष महत्व है l  शिवरात्रि में यहाॅ मेले का आयोजन होता है श्रद्धालुओं द्वारा शिव की पूजा अर्चना की  जाती है।  शिवरात्रि मे इस मंदिर में भक्तो का तांता लगा रहता है लोगो की मान्यता है क यहा मांगी  गयी मन्नत पूरी होती है जिससे इस मंदिर मे लोगो की अपार श्रद्धा बनी हुई है।